चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लेनोवो इस माह अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन सूत्राों से प्राप्त सूचना के अनुसार लेनोवो वाइब के5 को लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन पिछले साल लेनोवो द्वारा लॉन्च ए6000 का अपग्रेड संस्करण होगा।
फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की पूरी जानकारी नहीं है लेकिन प्राप्त सूचना के अनुसार इसे कम रेंज में पेश किया जाएगा। यह वही फोन हो सकता है जिसे कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के दौरान प्रदर्शित किया था। यह फोन विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार होगा।
जहां तक डिजाइन की बात है तो लेनोवो वाइब के5 को मैटल बॉडी में पेश किया जा सकता है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 415 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है और इसमें 1.2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम मैमोरी होने की उम्मीद है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी तक हो सकती है और मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी होगा।
लेनोवो वाइब के5 5-इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
0 comments:
Post a Comment