4GB रैम और पावरफुल प्रोसेसर के साथ सैमसंग का नया स्मार्टफोन लॉन्च




सैमसंग ने गैलेक्सी C5 लॉन्च करने के बाद इस सीरीज का नया स्मार्टफोन C7 लॉन्च कर दिया है। इसे चीन में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया। इस हैंडसेट की कीमत 26,600 रुपए से शुरू है। फिलहाल इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन में क्या है खास...


- गैलेक्सी C7 के 32 GB वेरिएंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (लगभग 26,000 रुपए) है।
- 64 GB वेरिएंट की कीमत 2,799 चीनी युआन (लगभग 28,000 रुपए) रखी गई है।
- गैलेक्सी C7 गोल्ड, रोज गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।
- खबर लिखे जाने तक फोन की इंडिया लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई थी।

सैमसंग गैलेक्सी C7 के फीचर्स-

> डिस्प्ले- 5.7-inch
> प्रोसेसर- Octa-core Snapdragon
> मेमोरी- 32/64GB
> रैम- 4GB
> कैमरा- 16MP rear and 8MP front camera
> बैटरी- 3300mAh

सैमसंग गैलेक्सी C7 में 5.7 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। ये  1920×1080 पिक्सल्स रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है। सैमसंग गैलेक्सी C7 एंड्रॉइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है।

परफॉर्मेंस-

फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ आता है जो 2 GHz की स्पीड पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए सैमसंग के इस फोन में एड्रिनो 506 GPU भी मौजूद है। इसमें भी गैलेक्सी C5 की तरह ही 4GB रैम है।

मेमोरी के बारे में बात करें तो ये हैंडसेट 2 मेमोरी वेरिएंट (32GB और 64GB) के साथ आता है। इनमें माइक्रोएसडी स्लॉट मौजूद है जिसकी मदद से मेमोरी को 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Share on Google Plus

About Swadha Singh

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment