फ्रीडम 251 के बाद अब दूसरा सबसे सस्ता स्मार्ट फोन जयपुर की कंपनी ने जारी किया है। लोगों के हाथ में यह फोन 2 मई को आ जाएगा। जयपुर की डोकोस कंपनी ने महज 888 रुपए में नया स्मार्टफोन Docoss X1 लॉन्च किया है। इसकी बुकिंग भी बुधवार से शुरू कर दी है। फोन कैश ऑन डिलीवरी के आधार पर मिलेगा। फरवरी में लॉन्च हुए रिंगिंग बेल्स कंपनी के फ्रीडम 251 को लेकर जितनी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी उसके बाद अब 888 रु. के स्मार्टफोन को लेकर भी कुछ ऐसी ही स्थिती दिख रही है।
* कैसे होगी कैश ऑन डिलिवरी की बुकिंग-
-फोन बुक कराने के लिए नए नंबर 9223222888 पर SMS किया जा सकता है।
- इसके लिए फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर अपना नाम, पता, पिनकोड लिखना होगा। इसके बाद इस नंबर पर मैसेज करना होगा।
कैश ऑन डिलिवरी पर होगा एक्स्ट्रा चार्ज-
कैश ऑन डिलिवरी पर ये फोन 99 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज के साथ आएगा। यानी ये फोन कुल 987 रुपए का पड़ेगा।
अपने हिसाब से डिलिवरी ऑप्शन सिलेक्ट किया जा सकता है। बुकिंग कन्फर्म होने के बाद एक रिफ्रेंस नंबर जनरेट होता है।
क्या है कंपनी की हिस्ट्री-
इस कंपनी की टैगलाइन है सबसे सस्ता भी सबसे अच्छा भी। क्विक चेक में पता चला है कि यह कंपनी जयपुर की है और इसका डोमेन नेम 2 महीने पहले रजिस्टर हुआ है।
हालांकि, कंपनी की लिस्टिंग में पहले 4G स्मार्टफोन लिखा हुआ था, लेकिन बाद में इसे 3G कर दिया गया। ये 2G/3G और वाई-फाई सपोर्ट करता है।
0.3 मेगापिक्सल का कैमरा यकीनन सेल्फी के लिए तो सही नहीं है, लेकिन 888 रु. की कीमत में ये बुरा भी नहीं है।
0 comments:
Post a Comment