एपल का नए आईफोन iPhoneSE भारत में नहीं बिकने पर iPhone 6 की कीमतों में 29 प्रतिशत करीब 9000 रुपये तक महंगे कर दिए गए हैं। गौरतलब हो कि भारत में नया आईफोन कुछ हजार ही बिक पाया है।
कंपनी जनवरी से लेकर मार्च तक आईफोन 6 को डिस्काउंट के साथ बेच रही थी लेकिन अंत में इस छूट को खत्म कर दिया ताकि SE की बिक्री को बढ़ाया जा सके। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कंपनी ने ये महसूस किया कि बाजार में SE की ऊंची कीमत को नकार दिया गया। इस कारण आईफोन 6 और 6S को घटी कीमत पर बेचने का फैसला वापस ले लिया गया।
वर्तमान में 16GB 4इंच का आईफोन SE 39000 में बिक रहा है जबकि 16GB का ही आईफोन 6 आपको 31000 में मिल जाएगा जबकि 6S की कीमत 40500 रुपये है। कीमत में बदलाव के बाद अब आईफोन 6 आपको 40000 और 6S 48000 में मिलेगा।
इसके अलावा कंपनी ने iPhone 5S की कीमतों में भी 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। 18000 रुपये में मिलने वाला फोन अब 22000 रुपये में भारतीय बाजार में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने कॉरपोरेट ऑफर व ईएमआई योजना लागू करने का भी निर्णय लिया है।
0 comments:
Post a Comment