लेनोवो ने 3GB रैम वाले प्रीमियम स्मार्टफोन Vibe S1 की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है. अब यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर 12,999 रुपये में मिलेगा.
माना जाता है कि यह स्मार्टफोन कंपनी का सबसे प्रीमियम लुक वाला डिवाइस है. कंपनी ने इसे पिछले साल 15,999 रुपये में लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद इस डिवाइस को अच्छे रिव्यू मिले. दाम कम होने पर अब इस रेंज के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक हो गया है.
Vibe S1 में 3GB रैम के साथ MediaTek MT6752 प्रोसेसर और 3GB रैम दिया गया है. एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप बेस्ड इस फोन में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 32GB की इन्बिल्ट मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया दो सेल्फी कैमरा है. इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जबकि फ्रंट में 2 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरे हैं. यानी सेल्फी के लिए यह फोन बेहतरीन है. इसमें बिल्ट इन फोटोग्राफी एप्स भी दिए गए हैं.
0 comments:
Post a Comment