Lenovo ने भारत में 11,999 रु. में लॉन्च किया Phab टैबलेट




चीन की दिग्गज टेक कंपनी लेनोवो ने भारत में एक फैबलेट लॉन्च किया है. इस Lenovo Phab की कीमत 11,999 रुपये है जिसे सिर्फ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. गौरतलब है कि इसे पिछले साल सितंबर में IFA 2015 में पेश किया गया था.

6.9 इंच की एचडी स्क्रीन वाले इस फैबलेट में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड Vibe UI दिया गया है. प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वॉडकोर चिपसेट लगाया गया है. साथ ही इसमें 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

13 मेगापिक्सल रियर 5 मेगापिक्सल फ्रंट
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इस डुअल सिम स्मार्टफोन में डॉल्बी एटम, 3 माइक्रोफोन और एक डेडिकेटेड वायस प्रेशर सपोर्ट दिया गया है.

4,250mAh की बैट्री
इस फैबलेट की बैट्री 4,250mAh की है जो अच्छा बैकअप दे सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सपोर्ट के साथ 3G, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीए जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.
Share on Google Plus

About Swadha Singh

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment