दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन जिसकी स्क्रीन गिरने पर नहीं टूटती है'. मोटोरोला ने इस दावे के साथ जब Moto X Force लॉन्च किया तो इसे दुनिया भर में सुर्खियां तो मिली हीं, साथ ही इसे अच्छे रिव्यू भी मिले.
आपको बता दें कि इसे 49,999 रुपये कीमत के साथ फरवरी में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत में 15,000 रुपये की भारी कटौती की गई है. यानी अब इस फोन का 32GB वैरिएंट फ्लिपकार्ट पर 34,999 रुपये में मिल रहा है. इसके 64GB वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है.
Moto X Style जैसे हाई एंड स्पेसिफिकेशन
गौरतलब है कि Moto X Force के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन कंपनी के फ्लैगशिप Moto X Style जैसे ही हैं. हालांकि इसका प्रोसेसर बेहतर है और इसका मजबूत केस इसे ब्रेक प्रूफ बनाता है और यह पूरी तरह वाटर प्रूफ भी है.
क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ टर्बो चार्जिंग
5.4 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में 64 बिट का स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 430 GPU लगाया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 21 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,760mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 30घंटे का बैकअप देगी.
माना जा रहा है कि बाजार में इससे बेहतर स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन इससे कम दाम में आ गए इसलिए कंपनी ने यह फैसला लिया है. इसकी एक बड़ी खामी यह रही कि इसमें फिंगरप्रिंट नहीं दिया गया है. कीमत में कटौती की दूसरी वजह यह भी है कि कंपनी अगले कुछ महीनों में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी मं है
0 comments:
Post a Comment