ताइवानी कंपनी एचटीसी ने सोमवार को भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए। ये हैं एचटीसी डिजायर डुअल सिम 210 और डिजायर 816।
एचटीसी डिजायर 210 डुअल सिम फोन ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन आधारित फोन है। इसका स्क्रीन 4 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 480×800 पिक्सल का है। इस डुअल सिम फोन में दो जीएसएम सिम लग सकते हैं। इसकी कीमत 8,700 रुपए है। यह 10,000 रुपए से कम दाम में पेश सबसे सस्ते ऐंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन में से एक है। इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा पीछे की ओर है और आगे 0.5 मेगापिक्सल का। इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज की व्यवस्था है जिसे बढ़ाकर 32 जीबी किया जा सकता है। इसके अन्य फीचर हैं-वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस, एज/जीआरपीएस और 3जी. इसकी बैटरी 1300 एमएएच की है।
वहीं, एचटीसी डिजायर 816 की कीमत 23,990 रुपए है। यह 1जीएचजेड डुअल कोर मीडिया टेक प्रॉसेसर से लैस है। इसका रैम 1.5 जीबी का है और इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है। यह एचडी स्क्रीन है। यह स्मार्टफोन 1.6 जीएचजेड क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रॉसेसर से चलता है। इसका रैम 1.5 जीबी का है। इसमें 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसके अलावा इसमें 128 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट है। एचटीसी डिजायर 816 में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जो पीछे की ओर है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
0 comments:
Post a Comment